पूर्णिया से पटना तक वंदे भारत ट्रेन से जुड़ेगा सीमांचल, विकास योजनाओं को मिली रफ्तार
- Admin Admin
- Aug 21, 2025
पूर्णिया, 21 अगस्त (हि.स.)।
पूर्णिया एवं सीमांचल के विकास को लेकर बिहार सरकार की योजनाएँ अब गति पकड़ रही हैं। राज्य की खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने कहा है कि पूर्णिया से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और जनहित एक्सप्रेस के ठहराव से न सिर्फ पूर्णिया, बल्कि आसपास के 10 जिलों को भी प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इन ट्रेनों के परिचालन से व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती मिलेगी।
उन्होंने बताया कि पटना से पूर्णिया ग्रीन एक्सप्रेस वे की योजना को अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। इसके बन जाने से सीमांचल और पटना के बीच दूरी व समय दोनों घटेंगे, जिससे उद्योग, रोजगार और पर्यटन को बड़ा सहारा मिलेगा।
मंत्री ने यह भी कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर लगातार पहल हो रही है और आने वाले दिनों में सीमांचल के लोगों को हवाई सेवा की सौगात मिलेगी। लेसी सिंह ने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता सीमांचल का समग्र विकास है और सड़क, रेल तथा हवाई सेवा – तीनों स्तरों पर तेजी से काम हो रहा है। उनके अनुसार सीमांचल अब विकास की नई रोशनी में आगे बढ़ेगा और क्षेत्र की आवाज़ सीधे राजधानी पटना व देश-दुनिया तक पहुंचेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह



