हिसार, 12 नवंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय सेल्फ डिफेंस कोच रोहतास कुमार ने नजदीकी गांव आर्यनगर के बचपन प्ले स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों को अपनी रक्षा करने के सरल उपाय समझाए और उनका अभ्यास भी करवाया। नौनिहालों को खेल के साथ-साथ आत्मरक्षा के गुर सिखाकर उनमें आत्मविश्वास का संचार किया गया।
स्कूल में यह एक दिवसीय शिविर मंगलवार को आत्मरक्षा, आत्मसुरक्षा और आत्मबल के विकास के लिए आयोजित किया गया। सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रिंसिपल अनीता खुडिया व स्टाफ सदस्य सुमन, निशा व कविता सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान देव, पल्लवी, मानवी, कृष, नायरा व क्यिान सहित 65 बच्चों ने शिविर में हिस्सा लिया। प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रिंसिपल अनीता खुडिया ने कहा कि सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास का संचार करना है ताकि वे आने वाले खतरों से खुद की रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि सेल्फ डिफेंस सीखकर बालिकाएं व महिलाएं असामाजिक तत्वों का आसानी से मुकाबला कर सकती हैं।
इस अवसर पर कोच रोहतास कुमार ने कहा कि हर विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ-साथ सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण भी लेना चाहिए। इससे आत्मविश्वास का संचार होता है और विद्यार्थियों में समस्याओं से लड़ने की क्षमता पैदा होती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से विद्यार्थियों में अनुशासन का भाव भी उत्पन्न होता है। इस भाव से विद्यार्थी अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। कोच रोहतास कुमार ने विद्यार्थियों को रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं का प्रयोग करके आत्मरक्षा के बड़े ही सरल उपाय भी बताए। उन्होंने कुछ ऐसी तकनीक भी बताई, जिनका उपयोग करके विद्यार्थी असामाजिक तत्वों का मुकाबला सरलता से कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर