मोगरा में साइबर अपराधों पर शिविर आयोजित

हुगली, 07 अगस्त (हि.स.)। हुगली जिले के मोगरा के नतूनग्राम इलाके में स्थित प्रभावती बालिका विद्यालय में बुधवार को मोगरा थाना की ओर से साइबर अपराधों को लेकर एक शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर के माध्यम से छात्राओं को साइबर अपराध से जुड़े घटनाओं को बताया गया और उन्हें सोशल मीडिया के जरिए चल रही धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी गई। अधिकारीयों ने छात्राओं से अपील की अपरिचित के साथ मित्रता ना करें ना। ऑनलाइन अपने डीटेल्स या डाटा किसी के साथ साझा न करें।

इस शिविर में हुगली जिला ग्रामीण पुलिस के डीएसपी क्राइम अभिजीत सिंह महापात्र मगरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपांकर सरकार और एसआई सनवरुद्दीन मोल्ला एवम् अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय / गंगा

   

सम्बंधित खबर