ग्वालपाड़ा (असम), 18 जनवरी (हि.स.)। ग्वालपाड़ा में रिश्वत लेते हुए एक वरिष्ठ सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है। सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी निदेशालय, असम को शिकायत मिली थी कि जिला स्वास्थ्य सेवा, ग्वालपाड़ा कार्यालय के वरिष्ठ सहायक मनोज कुमार घोष ने शिकायतकर्ता से फ़िनअसम पोर्टल पर पदनाम सुधार के लिए 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी।
शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए इस मामले में कानूनी कार्रवाई की अपील की। इसके बाद, शनिवार को एक जाल बिछाया गया और निदेशालय की टीम ने स्वास्थ्य सेवा कार्यालय में मनोज कुमार घोष को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। रिश्वत की रकम उनकी जेब से बरामद की गई और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में जब्त कर ली गई।
जांच में पर्याप्त सबूत मिलने पर घोष को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में एसीबी थाना में मामला दर्ज किया गया है (04/2025) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7(ए) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश