बीएलएसके ने मंताली में मेगा भक्ति प्रदर्शन के साथ तीन दिवसीय ऐतिहासिक सुधमहादेव सांस्कृतिक उत्सव का समापन किया
- Admin Admin
- Jun 13, 2025
जम्मू, 13 जून (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर की पारंपरिक डुग्गर संस्कृति को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के लिए तीन दिवसीय सुधमहादेव मेले 2025 का मेगा भक्ति प्रदर्शन के साथ 3 समापन हुआ।
महाराज प्रकाश चेबा अग्नि अखाड़ा, पुजारी शिव पार्वती मंतली मंदिर इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। अपर्णेश्वर मंतलाई मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के साथ रजनीत सिंह, एसडीएम चनैनी, पंकज सिंह पाहू तहसीलदार चनैनी एवं मेला अधिकारी सोम राज, प्राचार्य राजकीय एचआर स्कूल सुद्धमहादेव, सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी राकेश मन्हास और मेला समिति के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी सम्मानित अतिथि थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



