दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर दो अज्ञात शव मिलने से सनसनी

मीरजापुर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह दो अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। दिल्ली-हावड़ा रूट के अप लाइन पर समसपुर स्थित रेलवे ट्रैक के खंभा नंबर 707/17 के पास 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ, जबकि भगल की मड़ई स्थित रेलवे ट्रैक के खंभा नंबर 149/11 के पास एक 50 वर्षीय वृद्ध का शव पाया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही चुनार पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन अब तक उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शवों को मर्चरी हाउस भेज दिया है।

इस संबंध में कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर दो अज्ञात शव मिले हैं, जिनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। शवों को सुरक्षित मर्चरी हाउस में रखा गया है और आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर