(अपडेट) नुमलीगढ़ में लगी आग में कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानें जलकर राख

गोलाघाट (असम), 26 अक्टूबर (हि.स.)। गोलाघाट जिले के नुमलीगढ़ में लगी भीषण आग में कई व्यापारिक प्रतिष्ठान जलकर राख हो गईं। पुलिस ने आज बताया कि आग की लपटों को देखकर नुमलीगढ़ तिनाली के लोग आतंकित हो गए। इस आग ने देखते ही देखते कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अपनी चपेट में ले लिया।

गोलाघाट सदर, बोकाखात और नुमलीगढ़ रिफाइनरी की कई दमकल गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में लाखों रुपये की संपत्ति के जलकर राख होने की आशंका जताई जा रही है।

इसी बीच आग लगने की घटना के कारण ऊपरी तथा निचले असम के अनेक वाहन एनएच 37 पर काफी देर तक फंसे रहे, जिससे भारी जाम लग गया। आखिरकार स्थानीय लोगों, फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन ने मिलकर आग पर काबू पाया।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन कुछ स्थानीय लोगों को संदेह है कि आग बिजली के सार्ट सर्किट के कारण लगी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर