आपस में टकराए कई वाहन, बारह से अधिक लोग घायल

जयपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिले के दूदू क्षेत्र में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर सड़क हादसा हो गया। दूदू के पड़ासोली गांव के पास हुए इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक ट्रेलर और सवारियों से भरी कार के बीच टक्कर के बाद वाहन अनियंत्रित हो गए, जिसके चलते पांच-छह अन्य बड़े वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में घायल हुए अधिकांश लोग दूदू स्थित एक सोलर कंपनी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। घायलों का इलाज दूदू के अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम खुलवाने की कोशिश शुरू की। पुलिस के अनुसार, हादसे की जांच की जा रही है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर