नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेदबाज शाहीन शाह अफरीदी फिर दुनिया के नंबर वन एकदिवसीय गेंदबाज बन गए हैं। बुधवार को जारी नवीनतम आईसीसी पुरुष एकदिवसीय गेंदबाज रैंकिंग में अफरीदी ने नंबर वन स्थान हासिल कर लिया है।
हाल ही में पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के कारण अफरीदी ने 50 ओवर के क्रिकेट में शीर्ष गेंदबाज के रूप में अपना स्थान पुनः प्राप्त कर किया। उन्होंने तीन मैचों में 12.62 की औसत से आठ विकेट लिए थे। अफरीदी तीन पायदान ऊपर चढ़ गए हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (दो पायदान नीचे तीसरे स्थान पर) से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है, जबकि अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। अफरीदी ने इससे पहले पिछले साल भारत में हुए आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के दौरान नंबर 1 गेंदबाज की रैंकिंग हासिल की थी।
पाकिस्तानी टीम के हारिस राउफ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि उनके हमवतन नसीम शाह ने भी अपने करियर की नई सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है और 14 स्थान के सुधार के साथ 55वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम एकदिवसीय बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर कामय हैं। दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं। पाकिस्तान टीम के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान दो स्थान ऊपर चढ़कर 23वें स्थान पर पहुंचे हैं। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (11 पायदान ऊपर 23वें स्थान पर) और अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई (दो पायदान ऊपर 31वें स्थान पर) भी एकदिवसीय बल्लेबाजों की सूची में आगे बढ़े हैं।
अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी एकदिवसीय ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। हालांकि, मेहदी (चौथे स्थान पर) और उमरजई (दो पायदान ऊपर नौवें स्थान पर) ने इस सप्ताह कुछ प्रगति की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह