शाहजहांपुर और हरदोई पुलिस ने मिलकर पकड़े दो शातिर चोर

शाहजहांपुर, 11 फरवरी (हि.स.)। थाना रोजा पुलिस, सर्विलांस सेल ने हरदोई पुलिस के साथ मिलकर मंगलवार को रोजा क्षेत्र से दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर लिया।चोरों के कब्जे से अवैध हथियार और चोरी करने के औजार बरामद हुए हैं।

रोजा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि टीम ने जनपद हरदोई निवासी धर्मेन्द्र उर्फ रजनीश तथा वकील अली को रोजा क्षेत्र में स्थित जियो पेट्रोल पंप के सामने

रेलवे मैदान से गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपितों के कब्जे से कुछ नकदी, अवैध हथियार और चोरी करने के औजार बरामद किए हैं।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपित हरदोई के रहने वाले रेलवे वेंडर अंशु के साथ मिलकर चोरी करते हैं और उसी के बुलाने पर यह लोग चोरी करने आए थे। बीते 15 जनवरी को भी आरोपित रोजा मण्डी मेंं चोरी

करने के इरादे से आए थे लेकिन सफल नहीं हो सके थे।जिसके बाद तीनों लोगों ने न्यू चर्च कालोनी में वाल्मीकि बस्ती में एक बन्द पड़े मकान में ताला काटकर चाँदी के जेवरात आदि सामान चोरी कर लिए और फरार हो गए।आरोपितों ने चोरी के जेवरात हरदोई के रहने वाले शैलेन्द्र की मदद से प्रशान्त को पन्द्रह हजार में बेच दिए थे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि टीम अंशु, शैलेन्द्र और प्रशान्त की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा

   

सम्बंधित खबर