![](/Content/PostImages/d1040000ea88810a9aac11029247a217_1426030755.jpg)
बलिया, 10 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर में पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर शव को गांव के बाहर फेंक दिया। रविवार की देर रात जानकारी मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि हत्या किसने की।
मासूमपुर में सड़क के किनारे एक घर के बाहर खून से लथपथ एक पुरुष और महिला का शव देख ग्रामीण सकते में आ गए। किसी ने डायल 112 को सूचना दी। जानकारी मिलने परखेजुरी थाने की पुलिस पहुंची। पास के थाना प्रभारी सिकंदरपुरभी पहुंच गए। पुलिस ने देखा कि सड़क पर ही 62 वर्षीय श्यामलाल चौरसिया व उनकी पत्नी जमीन पर गिरे पड़े थे। दोनों के शरीर पर किसी धारदार हथियार के निशान थे।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए एएसपी अनिल झा व एसपी ओमवीर सिंह भी पहुंच गए। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए। एसपीने सोमवार सुबह इस वारदात की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि गांव वालों से पूछताछ में पता चल रहा है कि अभी तक दोनों मृतकों की किसी तरह की दुश्मनी या कोई भी अन्य तथ्य संज्ञान में नहीं आया है। पुलिस की स्वॉट टीम व सर्विलांस टीम घटना के पीछे के कारणों की तलाश में लग गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी