शाहपुरा के मोहम्मद अनस ने राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में जीता सिल्वर

शाहपुरा के मोहम्मद अनस ने राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में जीता सिल्वर, क्षेत्र का नाम किया रोशन

भीलवाड़ा, 25 नवंबर (हि.स.)।

गुजरात के राजकोट में आयोजित राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में शाहपुरा के युवा तैराक मोहम्मद अनस ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। अनस ने अपनी मेहनत, समर्पण और लगन के दम पर देशभर के सर्वश्रेष्ठ तैराकों के बीच अपनी विशेष पहचान बनाई और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

राजकोट में यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 30 नवंबर तक चलेगी, जिसमें देशभर से प्रतिभाशाली तैराक भाग ले रहे हैं। मोहम्मद अनस ने अपनी बेहतरीन तकनीक और तेज गति के बल पर 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में शानदार प्रदर्शन किया। यह जीत न केवल शाहपुरा बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व का विषय बन गई है।

जिला तैराकी संघ के सचिव नरेश बूलियां ने अनस की इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया और कहा कि उनका यह मेडल क्षेत्र के युवाओं को प्रेरित करेगा। कोच योगेश बघेरवाल ने कहा कि अनस की सफलता से शाहपुरा में हर्ष का माहौल है। जैसे ही यह खबर सामने आई, शाहपुरा के निवासियों ने अनस को बधाई देने के लिए उत्साह से प्रतिक्रिया दी।

मोहम्मद अनस ने इस सफलता का श्रेय अपने कोच और परिजनों को दिया। उन्होंने कहा, यह मेडल केवल मेरा नहीं, बल्कि मेरे कोच और परिवार के समर्थन का परिणाम है। यह मेरे शहर और उन सभी का है जिन्होंने मुझे प्रेरित किया।

तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने उम्मीद जताई है कि मोहम्मद अनस आने वाले समय में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे। उनकी इस जीत ने शाहपुरा को गौरवान्वित किया है और क्षेत्र के खेल विकास में नया आयाम जोड़ा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद

   

सम्बंधित खबर