अमित शाह के दौरे से आतंकवाद के खिलाफ केंद्र की जीरो टॉलरेंस नीति की पुष्टि हुई: पूर्व मंत्री

अमित शाह के दौरे से आतंकवाद के खिलाफ केंद्र की जीरो टॉलरेंस नीति की पुष्टि हुई: पूर्व मंत्री


जम्मू, 9 अप्रैल । वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बाली भगत ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे से यह स्पष्ट संदेश गया है कि इस क्षेत्र से आतंकवाद का जल्द ही सफाया कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी तरह के आतंकवाद और ऐसी गतिविधियों में मदद करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम कर रही है।

बुधवार को यहां जारी एक प्रेस बयान में वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि हाल ही में कठुआ जिले और जम्मू क्षेत्र के अन्य हिस्सों में आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में हुई वृद्धि ने एक बार फिर आतंकवादियों और उनके ओवरग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) पर सख्त कार्रवाई की जरूरत को रेखांकित किया है। उन्होंने कहा केंद्र उभरती चुनौतियों से अच्छी तरह वाकिफ है और गृह मंत्री की जम्मू-कश्मीर यात्रा के दौरान सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठकें सरकार की गंभीरता और तैयारियों की पुष्टि करती हैं।

बाली भगत ने कहा कि सुरक्षा बलों को आतंकवादियों, उनके आकाओं और ओजीडब्ल्यू के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने की पूरी छूट दी गई है। जो लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी रूप में आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं उनके साथ कानून के तहत सख्ती से निपटा जाएगा। जम्मू-कश्मीर में शांति और स्थिरता के दुश्मन लोगों के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। वरिष्ठ भाजपा नेता ने केंद्र के अडिग रुख और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण और समृद्ध जम्मू-कश्मीर के लिए उनके विजन को गंभीरता और पूरी ताकत के साथ लागू किया जा रहा है।

   

सम्बंधित खबर