युवक की चाकू घोंपकर हत्या, दाे नाबालिग पकड़े

नई दिल्ली, 14 दिसंबर (हि.स.)। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में डीजे पर डांस करने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की उसके घर के सामने चाकू घाेंपकर हत्या कर दी गई। वारदात काे अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया।

पुलिस अधिकारी के अनुसार जांच में मृतक की पहचान विशाल (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने छानबीन के बाद वारदात में शामिल दो नाबालिग को पकड़ा। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि विशाल की एक नाबालिग की बहन से दोस्ती थी। इसको लेकर पहले भी विवाद हुआ था। नाबालिग ने विशाल की पिटाई कर दी थी। मामला थाने भी पहुंचा था। शनिवार रात एक शादी समारोह में दोनों नाबालिग व विशाल डीजे पर डांस कर रहे थे। इस बीच वहां हुए विवाद के बाद वारदात को अंजाम दिया गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। क्राइम टीम व एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एलबीएस मोर्चरी भेज दिया है।

पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने रविवार को बताया कि विशाल परिवार के साथ स्कूल ब्लॉक, शकरपुर में रहता था। परिवार में पिता फुलचंद के अलावा मां तीजा, चार बहनें रानी, पूजा, आरती और ज्योति के अलावा एक बड़ा भाई राहुल है। विशाल ऑटो चालक था। शनिवार रात को बड़ी बहन पूजा की सहेली प्रियंका की घर के पास ही शिव मंदिर में शादी थी। रानी, पूजा और ज्योति शादी में गई हुई थीं। देर अधिक होने की वजह से रात करीब 11 बजे विशाल बहनों को शादी समारोह से लेने के लिए शिव मंदिर चला गया।

बहनों के कहने पर उसने शादी में पहले खाना खाया, बाद में वह डीजे पर डांस करने लगा। वहां पर दोनों नाबालिग आरोपित भी डांस कर रहे थे। विशाल व दोनों के बीच कहासुनी हुई तो विशाल वहां से आ गया। वह बुरी तरह डरा हुआ था। विशाल ने बहनों को भी सारी बात बताई। उसका कहना था कि नाबालिगों के पास चाकू हैं, वह उसे मारने की धमकी दे रहे हैं। तीनों बहनें विशाल को लेकर घर की ओर जाने लगी। तभी परिजनों ने शोर सुना की विशाल को चाकू मार दिया हैं। परिवार विशाल को नजदीकी अस्पताल ले गया, जहां से एलबीएस रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने पर विशाल को मृत घोषित कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर