थाईलैंड महिलाओं के केस में शक्ति सिंह की राजनीतिक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

लखनऊ, 16 मार्च(हि.स.)। लखनऊ के मल्हौर स्थित शक्ति हाइट्स अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह का नाम थाईलैंड की महिलाओं को किराये पर फ्लैटों को देने का मामला सामने आया तो इसके बाद शक्ति सिंह की राजनीतिक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। शक्ति सिंह को समाजवादी पार्टी का नेता और अयोध्या के वरिष्ठ नेता पवन पाण्डेय का करीबी बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो में शक्ति को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं समाजवादी नेता पवन पाण्डेय के साथ देखा जा रहा है। वहीं दूसरी वायरल फोटो में शक्ति सिंह को अखिलेश यादव से हाथ मिलाते हुए देखा जा रहा है। बता दें कि, चिनहट थाने में थाईलैंड की महिलाओं को किराये पर फ्लैटों को देने वाले शक्ति सिंह, महिला के मित्र अर्चित और अन्य लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है।
भाजपा समर्थित अशोक ने एक्स पर शक्ति सिंह की पोस्ट साझा कर आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी या मसाजवादी। समाजवादी पार्टी का नेता शक्ति सिंह, जो लखनऊ के चिनहट एरिया में शक्ति अपार्टमेंट में थाईलैंड की विदेशी लड़कियों को अवैध रूप से रखकर बहुत बड़ा मसाज नेटवर्क चलाता था। सपा के कई सांसद और पूर्व मंत्री सहित बड़े-बड़े नेताओं को मसाज सर्विस उपलब्ध करवाता था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र