पानीपत में शराब के ठेके लूटने वाले गिरोह के एक बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

पानीपत, 6 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने शराब ठेकों पर लूट करने वाले गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने रविवार काे बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने शराब ठेकों पर हथियार के बल पर लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने दबिश देकर गिरोह के एक आरोपी को समालखा अनाज मंडी गेट के पास से गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान साहिल निवासी गांव गांजबड़ के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह के बदमाश 27 मार्च की रात जीटी रोड पर सेक्टर 29 बाईपास स्थित शराब ठेके पर व समालखा व पट्टी कल्याणा के बीच स्थित शराब ठेके से हथियार के बल पर कैश लूट कर फरार हो गए थे। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने गिरोह में शामिल फरार अपने तीन साथी आरोपी सुक्खा निवासी खटीक बस्ती, फारूख निवासी प्रताप बाजार व मोहित निवासी मुरथल सोनीपत के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकारी है।

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि आरोपी साहिल को रविवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस डिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से वारदात में शामिल फरार उसके तीनों साथी आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने व लूटी गई नगदी बरामद करने का प्रयास करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर