हरोली उत्सव के लिए कलाकारों के ऑडिशन 8 अप्रैल से

ऊना, 07 अप्रैल (हि.स.)। राज्य स्तरीय हरोली उत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति के लिए स्थानीय कलाकारों के ऑडिशन 8 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे हैं। ये ऑडिशन लता मंगेशकर कला केंद्र, समूर कलां में आयोजित किए जाएंगे और प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे से आरंभ होंगे।

8 और 9 अप्रैल को ऊना जिला के कलाकारों के लिए तथा 10 अप्रैल को अन्य जिलों के प्रतिभागियों के लिए ऑडिशन रखे गए हैं। इसके साथ ही, जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा ऊना जिले के कलाकारों का ए व ए प्लस, एवं बी व बी प्लस श्रेणियों में वर्गीकरण भी किया जाएगा।

उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि इच्छुक कलाकार एसडीएम कार्यालय, हरोली में आवेदन जमा कर सकते हैं अथवा ईमेल के माध्यम से स्टेटलेवलहरोलीउत्सव एट दी रेट जीमेल डॉट कॉम पर आवेदन भेज सकते हैं। ऑडिशन के दिन मौके पर भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के विजेता अथवा ख्याति प्राप्त कलाकारों को ऑडिशन से छूट प्रदान की गई है।

उल्लेखनीय है कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के कांगड़ मैदान में 27 से 29 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय महाउत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित हस्तियां और अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुतियों से आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे। प्रशासन हिमाचली कलाकारों को अधिकतम मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। दिन के समय स्थानीय शिक्षण संस्थानों, सांस्कृतिक समूहों व महिला मंडलों की रंगारंग प्रस्तुतियां उत्सव को और भी जीवंत बनाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

   

सम्बंधित खबर