बिहार राज्य शतरंज चैंपियनशिप का विजेता बना नवादा का अंजिष्णु राज

नवादा,13 जून (हि.स.)।बिहार राज्य अंडर 11 शतरंज चैंपियनशिप के विजेता बन अंजिष्णु राज ने परिवार के साथ ही जिले वासियों को भी गौरवान्वित किया है।

बेगूसराय में आयोजित राज्य राजा स्तरीय चैंपियनशिप में शुक्रवार को सफलता अपने नाम किया है। ड्रोन चेस अकादमी के निदेशक वैभव सिंह वर्मा इस सफल प्रतिभागी के कोच रहे हैं।

नवादा के जाने-माने चिकित्सा डॉक्टर रघुनंदन प्रसाद के पौत्र तथा पिता डॉक्टर विजय कुमार तथा माता मीनू प्रिया के पुत्र शतरंज चैंपियनशिप में विजेता बने हैं ।

विजेता बनने के बाद नवादा लौटने पर उन्होंने बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय शतरंज खेल में अपना दबदबा कायम करना चाहते हैं। जिसकी तैयारियां जोर-जोर से कर रहे हैं ।इतने कम उम्र में इस सफल प्रतिभागी को घर पर जाकर उनके चाचा डॉक्टर रमेश कुमार ,समाजसेवी सुधीर कुमार आदि ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया । उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की।

नवादा के खेल प्रेमियों ने इस सफल प्रतिभागी को नवादा नगर भवन में एक विशेष समारोह का आयोजन कर सम्मानित करने का भी निर्णय लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर