हिसार : तीसरी राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद के लिए लुवास की छात्रा का चयन

हिसार, 28 दिसंबर (हि.स.)। तीसरी राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद (एनईवाईपी)-2025 के लिए यहां के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा शायना छाबरा का चयन हुआ है। एनईवाईपी एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है, जो पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए विविध पृष्ठभूमि के युवाओं को एक साथ लाता है। यह कार्यक्रम स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट (एसएफडी) और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि संगठन द्वारा आयोजित किया जाता है और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को जागरूक बनाना और पर्यावरण संरक्षण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस कार्यक्रम के तहत, कॉलेज ऑफ डेयरी साइंसेज और कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंसेज के दस छात्रों को क्षेत्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय स्तर की स्क्रीनिंग में चुना गया था। क्षेत्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिता गत 14 दिसंबर को एसएफडी, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में हरियाणा, दिल्ली और पंजाब क्षेत्र के कुल 200 चयनित छात्रों ने भाग लिया। सभी छात्रों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंसेज से बीवीएससी और एएच के तीसरे वर्ष की हमारी एक छात्रा शाइना छाबरा को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए अंतिम दौर के लिए चुना गया है। राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद (एनईवाईपी) 2025 का अंतिम दौर 24 और 25 जनवरी को जयपुर में होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर