लोहरदगा, 2 जनवरी (हि.स.)। उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में गुरुवार काे जिला आधार निगरानी समिति की बैठक हुई। उप विकास आयुक्त कार्यालय में हुई बैठक में सभी प्रखण्डों के सर्विस प्लस अंतर्गत आधार इनरॉलमेंट के स्थिति की समीक्षा की गई। इसमें सदर प्रखण्ड लोहरदगा, सेन्हा और किस्को प्रखण्ड की स्थिति समीक्षा असंतोषजनक पाया गया।
इसमें संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को भौतिक निरीक्षण कर लंबित आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। सदर अस्पताल परिसर में आधार सेवा केंद्र प्रारंभ कराने के लिए आधार किट उपलब्ध कराने का निदेश डीपीओ, यूआईडी कोषांग लोहरदगा को दिया गया। प्रखण्ड स्तर पर आधार सेवा केंद्र में आधार इनरॉलमेंट की सतत् निगरानी का निदेश डीपीओ यूआईडी कोषांग, लोहरदगा को दिया गया।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ शंभूनाथ चौधरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा, जिला परियोजना पदाधिकारी यूआईडी कोषांग देवप्रकाश विक्की, उप डाकपाल मुख्य डाकघर लोहरदगा सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी और अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर