शेख़ गयास-उद-दीन बने नेकां गांदरबल के जिला अध्यक्ष

जम्मू, 11 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस में अहम संगठनात्मक बदलाव करते हुए शेख़ ग़यास-उद-दीन को गांदरबल का ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारूक़ अब्दुल्ला की मंज़ूरी के बाद यह नियुक्ति की गई। इस कदम को ज़िले में पार्टी के आधार और संगठनात्मक ढाँचे को मज़बूत करने की दिशा में बड़ा प्रयास माना जा रहा है।

वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शेख़ ग़यास-उद-दीन को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में ज़िला इकाई पार्टी की विचारधारा और विज़न को और आगे बढ़ाएगी। इस अवसर पर शेख़ ग़यास-उद-दीन ने डॉ. फारूक़ अब्दुल्ला और पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा से जनता की सेवा करेंगे और गांदरबल में पार्टी को मज़बूत बनाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर