जादवपुर विश्वविद्यालय में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही, मंत्री के बाद कुलपति से बदसलूकी, कैंपस में लगी आग

कोलकाता, 1 मार्च (हि.स.) ।जादवपुर विश्वविद्यालय में वामपंथी छात्रों की तरफ से लगातार की जा रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार अपराह्न शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु पर हमला करने के बाद शनिवार रात एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया। रात करीब 9:30 बजे तृणमूल समर्थित कर्मचारी संगठन 'शिक्षाबंधु' के कार्यालय में अचानक आग लग गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तृणमूल समर्थित संगठन ने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके दफ्तर में तोड़फोड़ की और आगजनी की घटना को अंजाम दिया।

शनिवार को विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के बाद घायल छात्रों से मिलने के लिए केपीसी अस्पताल पहुंचे जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति भास्कर गुप्ता के साथ भी अभद्रता हुई। कुलपति का आरोप है कि कुछ छात्राएं अचानक उनके पास आईं, धक्का-मुक्की की। कुलपति ने कहा, अस्पताल में कुछ छात्रों ने मुझे गाड़ी में बिठाकर सुरक्षित निकाला। मैं छात्रों के इस व्यवहार से हैरान हूं।

घटनाओं के बाद वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु और उनके समर्थकों पर छात्रों पर हमला करने का आरोप लगाया। इसके विरोध में एसएफआई ने सोमवार को राज्य के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में हड़ताल का आह्वान किया है। वहीं, तृणमूल समर्थित शिक्षक संगठन वेबकूपा ने सोमवार को जादवपुर एरिया के 8 बी बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को ब्रात्य बसु जादवपुर विश्वविद्यालय के ओपन एयर थिएटर में वेबकूपा की बैठक में पहुंचे थे। बैठक शुरू होने से पहले एसएफआई, आइसा और डीएसएफ से जुड़े छात्र संगठन विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। जैसे ही ब्रात्य बसु विश्वविद्यालय पहुंचे, छात्रों ने विरोध करते हुए नारेबाजी की। छात्रों ने शिक्षा मंत्री की गाड़ी के टायर से हवा निकाल दी, जिससे माहौल और बिगड़ गया। इसी दौरान उनकी गाड़ी और साथ चल रहे पायलट वाहन में तोड़फोड़ की गई। मंत्री ने आरोप लगाया कि गाड़ी पर ईंटें फेंकी गईं और उन्हें शारीरिक चोटें आईं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर