शिशु भारती के 59वें वार्षिकोत्सव पर हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

अररिया, 30 दिसम्बर(हि.स.)।

फारबिसगंज के शिशु भारती का 59वां वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर मौजूद लोगों को काफी रोमांचित किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी डिप्टी कमांडेंट दीपक शाही,नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप-मुख्य पार्षद नूतन भारती,स्कूल के चेयरमैन हरिहर बांयवाला,ललिता बांयवाला,सचिव अनुराग बांयवाला,मालविका बांयवाला, निदेशक कुनाल केडिया, प्राचार्य शशिकान्त देव ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर किया I

कार्यक्रम का शुभारम्भ बच्चों ने गणेश वंदना स्वागत नृत्य से किया I इस मौके पर बच्चों द्वारा बंगाली डांस, गरबा नृत्य, रानी लक्ष्मी बाई जीवंत नाट्य,महाराष्ट्रीयन नृत्य आदि की प्रस्तुति से मौजूद दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम संचालन की भूमिका में प्रणव झा एवं रिया शर्मा ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक श्यामानंद झा, रमेश झा, अजय कुमार झा, मोहन साहू, अनुरंजन झा, बिनोद कुमार यादव,आदित्य झा,अनीता बायवाला, प्रमिला ठाकुर, ख़ुशी सरकार, रुपेश कुमार झा, पूनम कुमारी शर्मा, गीता देवी, गीता दास, ऋतू झा, ट्विंकल जैन, सुशिल कुमार, महताब अंसारी, हेमंत कुमार, निशा कुमारी, प्रिया कुमारी, अंजलि , राजू मालाकार, मिकाईल अंसारी, कृष्णा मालाकार, श्रवण कुमार, श्रावणी डे, रविन्द्र कुमार, अभय कुमार आदि सक्रिय रहे

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर