भगत बस्ती निचली पोछाल के निवासियों ने शिव मंदिर समिति का किया गठन

किश्तवाड़, 9 मई (हि.स.)। किश्तवाड़ फ्रेम्स न्यू बॉडी की शिव मंदिर समिति भगत बस्ती लोअर पोच्छल के निवासियों ने शिव मंदिर समिति का गठन किया और यहां आयोजित एक आम बैठक में इसके नए पदाधिकारियों का चुनाव किया।

बंसी लाल सेवानिवृत्त फौजी को सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष चुना गया बिहारी लाल सेवानिवृत्त प्रिंसिपल को संयोजक चुना गया निकाय के अन्य सदस्यों में अमर चंद सेवानिवृत्त उप निरीक्षक को अध्यक्ष विक्की कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोरावर सिंह को महासचिव अशोक कुमार वित्त लेखाकार को कैशियर के रूप में चुना गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर