शिवप्रसाद सेमवाल ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल का कार्यभार संभाला

नैनीताल, 28 अक्टूबर (हि.स.)। कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पद पर पदोन्नत होकर आये शिवप्रसाद सेमवाल ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। सेमवाल इससे पूर्व मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी के पद पर कार्यरत थे।

उत्तराखंड शासन द्वारा हाल ही में जारी आदेश के अनुसार गजेंद्र सिंह सौन को अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुमाऊं मंडल तथा शिवप्रसाद सेमवाल को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल के पद पर पदोन्नति दी गयी है। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। सेमवाल ने कहा कि वह शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने तथा शिक्षकों से संबंधित समस्याओं और प्रकरणों के शीघ्र समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर