शिवसेना ने बेखौफ करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन पोस्टर किया जारी

जम्मू, 24 अप्रैल (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर इकाई ने निडर होकर करें बाबा बर्फानी के दर्शन संदेश वाला पोस्टर जारी कर भोलेनाथ के भक्तों से अमरनाथ यात्रा में शामिल होकर आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की है। साथ ही आतंकी संगठनों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने कोई अप्रिय घटना करने की हिम्मत की तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पार्टी के प्रदेश केंद्रीय कार्यालय में आज आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष मनीष साहनी ने कहा कि पहलगाम में हिंदुओं पर कायराना हमले का मकसद श्री अमरनाथ यात्रा को प्रभावित करना और हिंदुओं में भय पैदा करना है।

साहनी ने आतंकी संगठनों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना करने की नापाक कोशिश की तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके साथ ही साहनी ने बताया कि बाबा बर्फानी के भक्तों का उत्साहवर्धन करने के लिए यात्रा के दौरान मुख्य आधार शिविर पहलगाम और बालटाल में पूज्य बाला साहेब ठाकरे के शिवसैनिकों का एक जत्था मौजूद रहेगा।

साहनी ने हम बिना डरे बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे पोस्टर जारी कर लोगों से यात्रा में शामिल होकर भोले बाबा का आशीर्वाद लेने की अपील की है।

इस अवसर पर महासचिव विकास बख्शी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलवंत सिंह, संजीव कोहली मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर