पुलिस ने परिहासपोरा ए.पी.सी. परिसर में पौधारोपण अभियान चलाया
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

परिहासपोरा, 20 मार्च (हि.स.)। आई.आर.पी. की 20वीं बटालियन द्वारा परिहासपोरा ए.पी.सी. परिसर में पौधारोपण किया गया जिसमें विभिन्न पौधों की प्रजातियों के 500 से अधिक पौधे रोपे गए। यह पहल पर्यावरण जागरूकता और सामुदायिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।
इस कार्यक्रम में 20वीं बटालियन आई.आर.पी. के कमांडिंग ऑफिसर शमशेर हुसैन, डिप्टी सीओ मुनीर अहमद, तथा डिप्टी एसपी फारूक अहमद और डिप्टी एसपी मुसादिक अब्बास सहित कई प्रमुख अधिकारी और बटालियन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था। यह पहल नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता