रामनगर डोमरी में 20 नवम्बर से शिवमहापुराण कथा,पुलिस कमिश्नर ने कथा स्थल को देखा

—कथा में उमड़ने वाली भारी भीड़ के सुरक्षा,निकास और पार्किंग को लेकर दिशा निर्देश

वाराणसी,11 नवम्बर (हि.स.)। रामनगर गंगा तट पर डोमरी स्थित सतुआ बाबा आश्रम में 20 से 26 नवम्बर के बीच शिवमहापुराण कथा का आयोजन होगा। कथा में उमड़ने वाली भारी भीड़ की सुरक्षा और सुरक्षित आवागमन को लेकर तैयारियां चल रही है। सोमवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस राजलिंगम कथा स्थल पर पहुंचे।

दोनों अफसरों ने पीठाधीश्वर सतुआबाबा महामंडलेश्वर संतोष दास और आश्रम प्रबंधन से सुरक्षा बिंदुओं को लेकर तैयारियों के बाबत जानकारी ली। अफसरों ने कथा में सम्मिलित होने वाले विशिष्ट अतिथियों व श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या के दृष्टिगत उनके आवागमन, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था व सुविधाओं के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। अफसरों ने बताया कि कथा स्थल पर 24 घण्टें पुलिस की मौजूदगी बनी रहेगी। अस्थायी पुलिस चौकी, महिला पुलिस के साथ सादे वस्त्रों में भी तैनात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधाओं के लिए गंगा नदी में बैरिकेडिग कराये जाने,एनडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी फ्लड कंपनी के जवान भी सजग रहेंगे। पुलिस कमिश्नर ने आयोजकों को सम्पूर्ण कथा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने,कथा पण्डाल में श्रोताओं की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में एल.ई.डी. स्क्रीन लगाने का निर्देश दिया।

इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ एस० चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन नीतू, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश पाण्डेय, संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर