लूट-डकैती में शामिल दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली, 7 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लूट-डकैती, चोरी और हत्या की कोशिश आदि जघन्य अपराधों में शामिल दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इनके पास से दो पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने सोमवार को बताया कि आरोपितों को एसीपी कैलाश सिंह बिष्ट की निगरानी में इंस्पेक्टर राहुल कुमार और विनीत कुमार तेवतिया के नेतृत्व में ट्रांस यमुना रेंज की टीम ने गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए बदमाशों की पहचान गौतमपुरी निवासी आसिफ उर्फ ​​अमन (27) और मेरठ यूपी निवासी आश मोहम्मद उर्फ ​​आशु (34) के तौर पर हुई है।

डीसीपी ने बताया कि जघन्य वारदातों में संलिप्त उद्घोषित एवं फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए स्पेशल सेल ट्रांस यमुना रेंज की टीमें लगातार काम कर रही हैं। इसी कड़ी में पुलिस टीम को आसिफ के बारे में सूचना मिली। पता चला कि वह 15 आपराधिक मामलों में शामिल है और हत्या के प्रयास के मामले में भी वांछित है। यह केस वजीराबाद थाने में दर्ज है।

वह रोहताश नगर, शाहदरा, करावल नगर और आसपास के इलाकों में एक्टिव है।

टीम ने जाल बिछाया और आसिफ को उसके साथी आश मोहम्मद के साथ पुस्ता रोड रमेश पार्क, लक्ष्मी नगर फुट ओवर ब्रिज के पास दबोच लिया। इनके पास से दो पिस्टल और कारतूस मिले। पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपित आस मोहम्मद दस आपराधिक वारदात में शामिल रहा है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर