अरनियां में जन ओषधि केंद्र को बंद करने पर भड़की शिवसेना हिंदुस्तान
- Admin Admin
- Nov 23, 2024
जम्मू,, 23 नवंबर (हि.स.)। शिवसेना हिंदुस्तान ने जम्मू कश्मीर अध्यक्ष पंडित राजेश केसरी की अध्यक्षता में जम्मू में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने अरनियां के प्राइमरी हॉस्पिटल में चल रहे जन औषधि केंद्र के बंद होने पर एतराज जताते हुए कहा कि वहां पर जन औषधि चल रहा था जिससे गरीब लोगों को सस्ती दवाई मिलती थी। प्रधानमंत्री द्वारा अच्छा कार्य किया हुआ था लेकिन विधायक बिशना ने तहसीलदार अरनिया को उस औषधालय को बंद करने के लिए कहा जिससे कि तहसीलदार ने वहां औषद्यालय को बिना सोचे समझे फौरन तौर पर बंद कर दिया। जिस कारण वहां की गरीब जनता को इसका हरजाणा भुगतना पड़ रहा है। लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द जन औषधि केंद्र खुले ताकि लोग वहां से दवाइयां ले सकें क्योंकि बाकी दवाइयां जो दूसरी दुकानों से मिल रही हैं उनके रेट बहुत ज्यादा है जो वहां की गरीब जनता सहन नहीं कर सकती। सरकार जल्द से जल्द इस औषधालय को खोलें ताकि जनता को राहत मिल सके। अगर विधायक साहब को उस दुकान में कोई कमियां लग रही हैं तो उन कर्मियों को दूर करें न कि उसे बंद कर दें। यह तो वह हिसाब हुआ की गरीबी नहीं हटानी गरीब को ही मार दो अगर कोई दुकान में गलती है तो उस गलती को सुधारा जाए न कि वहां पर ताला लगाकर जनता को मुश्किल में डाल दिया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता