शिव सेना हिंदुस्तान का होगा राजस्थान में विस्तार: पवन गुप्ता
- Admin Admin
- Nov 30, 2024
जयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। शिव सेना हिंदुस्तान राजस्थान इकाई की महत्वपूर्ण बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में जयपुर में हुई। जहां पार्टी का पुनर्गठन करने एवं पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें चार सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया जो राजस्थान में सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से संपर्क स्थापित कर पार्टी को अपनी रिपोर्ट देंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा को दी गई। टीम में मुन्ना चौधरी युवा प्रदेश अध्यक्ष, रमेश सिंह रावत प्रदेश उपाध्यक्ष, पप्पू सिंह पवार पूर्व राज्य चेयरमैन शामिल किए गए हैं।
शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय महासचिव एवं पंजाब व राजस्थान के प्रभारी कृष्ण शर्मा ने बताया कि नई कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेगी और आने वाले दिनों में पार्टी राजस्थान में मजबूती से कार्य करेगी। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि जल्द ही राजस्थान के सभी महत्वपूर्ण जिलों का दौरा कर वहाँ के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद पुनर्स्थापित करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश