फर्जी सिम कॉर्ड बिक्री करने वाला दुकानदार गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 01 मार्च (हि. स.)। सिलीगुड़ी साइबर क्राइम थाना ने फर्जी सिम कॉर्ड बिक्री करने के आरोप में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। दुकानदार का नाम विप्लव मल्लिक है। वह सिलीगुड़ी के दशरथ पल्ली इलाके का निवासी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, माटीगाड़ा थाना में एक महिला ने उसके डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर फर्जी सिम कार्ड निकालकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद साइबर क्राइम टीम ने जांच शुरू किया। साइबर क्राइम टीम ने शिकायत के सत्यापन के बाद शनिवार को आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को माटीगाड़ा थाना में रखा गया है। रविवार को आरोपित को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। साइबर क्राइम की टीम ने गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर