कोलकाता पुलिस की सुरक्षा में हो रहे सरस्वती पूजा पर शुभेंदु ने कसा तंज
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
कोलकाता, 02 फ़रवरी (हि. स.)। कोलकाता के योगेश चंद्र चौधरी कॉलेज में उच्च न्यायालय के निर्देश पर कड़ी पुलिसिया सुरक्षा में हो रहे सरस्वती पूजा पर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने तंज कसते हुए कहा कि मोहम्मद युनुस के बांग्लादेश और ममता बनर्जी के बंगाल में कोई फर्क नहीं है। दोनों जगहों पर पूजा के लिए कड़ी सुरक्षा की आवश्यकता पड़ती है।
शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक तरफ बांग्लादेश में सेना के पहरे में हो रहे दुर्गापूजा और दूसरी तरफ कोलकाता में पुलिस के पहरे में हो रहे सरस्वती पूजा की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, आप यह नहीं बता पाएंगे कि कौन सा शहर जेस्सोर, रंगपुर, ढाका है और कौन सा कोलकाता, बेलडांगा, डायमंड हार्बर है।
मुहम्मद यूनुस और ममता बनर्जी ने उस पार और इस पार के बंगाल और को एक कर दिया है। माननीय मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश की नकल करते हुए सशस्त्र बलों की सुरक्षा में पश्चिम बंगाल में पूजा की परंपरा शुरू की है। यह स्पष्ट नहीं है कि योगेश चंद्र चौधरी कॉलेज परिसर में पूजा हो रही है या आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए अभ्यास चल रहा है। बांग्लादेश में पारंपरिक संस्कृति पर हमला करना जितना आसान है, तुष्टीकरण की राजनीति को मजबूत करने के लिए उस कुरूप प्रवृत्ति को पहले ही पश्चिम बंगाल में आयातित किया जा चुका है।
यह तो बस शुरुआत है, अभी बहुत कुछ देखना बाकी है...
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय