महाराष्ट्र कांग्रेस के नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों का 7 और 8 अगस्त को मुंबई में शिविर

मुंबई, 05 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 7 और 8 अगस्त को कांग्रेस पार्टी के दादर स्थित मुख्यालय तिलक भवन में नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों के लिए एक आवासीय शिविर आयोजित किया गया है। इस दो दिवसीय शिविर में प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन उपस्थित रहेंगे ।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि हर्षवर्धन सपकाल ने प्रदेशाध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद से संगठन को मजबूत करने को प्राथमिकता दी है। जून महीने में चयन समिति के समक्ष साक्षात्कार लेकर ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियाँ की गई थीं। राज्य के सभी 553 ब्लॉक अध्यक्षों के लिए शिविर आयोजित करने का निर्णय प्रदेशाध्यक्ष ने लिया है, जिसके पहले चरण में नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों का शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसके बाद क्रमश: सभी ब्लॉक अध्यक्षों के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर की शुरुआत 7 अगस्त की सुबह होगी और इसका समापन 8 अगस्त को दोपहर 4 बजे होगा। इस शिविर में पार्टी के वरिष्ठ नेता और विभिन्न क्षेत्रों के वक्ता मार्गदर्शन करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर