संगीत संध्या में मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

नैनीताल, 19 मार्च (हि.स.)। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल में संगीत विभाग की ओर से बुधवार को भारतीय शास्त्रीय संगीत संध्या के पांचवें संस्करण का आयोजन किया गया।आयोजन में युवा कलाकार सिद्धांत नेगी ने अपनी मधुर आवाज और रागों की गहन समझ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में राग कोमल ऋषभ आसावरी और राग शुद्ध सारंग की प्रस्तुति के साथ-साथ मीरा बाई और कबीर दास के भजनों ने भक्ति रस को जीवंत किया गया। कलाकारों की जुगलबंदी, उनकी संगीत साधना और तकनीकी कौशल ने इस संध्या को अविस्मरणीय बना दिया।

मुख्य अतिथि प्रो. रजनीश पांडे की उपस्थिति और विभागाध्यक्ष डॉ. गगनदीप होठी के नेतृत्व में यह आयोजन भारतीय शास्त्रीय संगीत के संरक्षण और प्रचार के लिए एक सराहनीय प्रयास रहा।

उन्होंने बताया गया कि सिद्धांत नेगी कुमाऊँ विश्वविद्यालय के स्वर्ण पदक विजेता हैं। उन्होंने अपनी संगीत शिक्षा मोहन पाठक, पं. नलिन ढोलकिया एवं संगीत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. रवि जोशी से प्राप्त की है, और वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारतीय संगीत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अनेक प्रतिष्ठित आयोजनों में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर