ट्रिपल आईटी में इफर्वेसेस के समापन पर गायकों ने बिखेरा जलवा
- Admin Admin
- Oct 27, 2024
प्रयागराज, 27 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) में चल रहे इफर्वेसेंस के अंतिम दिन रविवार को सनम पुरी ने झलवा में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। गोल्डन क्लासिकल से लेकर पंजाबी, मॉडर्न हिट और उनके मूल गीतों तक, बैंड ने खचाखच भरे दर्शकों के सामने बेहतरीन गाने गाए।
सनम पुरी संगीत बैंड सनम के मुख्य गायक हैं। इन्होंने अपने बैंड में अक्सर पुराने गाने इस तरह गाए हैं कि वह गाने सबको पसंद आए। मेरे महबूब कयामत होगी, ओ मेरे दिल के चैन, भीगी भीगी रातों में जैसे गाने इनके द्वारा फिर से बनाए हुए गाने हैं। इन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं जिनमें स्टूडेंट ऑफ़ द इयर (2019), हंसी तो फँसी (2014) एवं गोरी तेरे प्यार में (2013) शामिल हैं।
गायक-संगीतकार सनम पुरी, गिटारवादक-संगीतकार समर पुरी, बास गिटार वादक वेंकट सुब्रमण्यम और ड्रमर केशव धनराज से मिलकर बने बैंड ने दो घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन किया और दर्शकों ने बिना रुके उनके साथ गाया, झूमे, नाचे और तालियां बजाईं। रोशनी, पटाखे और प्रॉप्स ने बैंड को चमकने के लिए एक आदर्श माहौल प्रदान किया। उनके चार्टबस्टर नंबर गुलाबी आंखें, लिखे जो खत तुझे, मेरे महबूब, ओ मेरे दिल के चैन; एक लड़की को देखा और कई अन्य गानों में दर्शक उनके साथ हर लाइन को गाते नजर आए।
सनम एक भारतीय पॉप रॉक बैंड है जो 2010 में बना है और वर्तमान में मुम्बई, भारत में स्थित है, जो पुराने क्लासिक भारतीय बॉलीवुड गीतों के साथ-साथ अपने मूल संगीत के लिए जाना जाता है। बैंड सनम में चार साथी सनम पुरी (मुख्य गायक), समर पुरी (मुख्य गिटार), वेंकी एस या वेंकट सुब्रमण्यम (बास गिटार) और केशव धनराज (ड्रमर) शामिल रहे।
संस्थान के पीआरओ डॉ. पंकज मिश्र ने बताया कि इस बीच उत्सव के अंतिम दिन क्रिकेट, आर्म रेसलिंग, स्ट्रेंथ प्रतियोगिता, बाॅस्केटबॉल कोर्ट, स्ट्रीट प्ले और ओपन माइक सहित कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र