छह दिवसीय एक्युप्रेशर इंटर्नशिप कार्यक्रम 12 मई से

प्रयागराज, 11 मई (हि.स.)। एक्युप्रेशर संस्थान द्वारा छह दिवसीय प्रयोगात्मक (इंटर्नशिप) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 12 से 17 मई तक माता प्रसाद खेमका एक्युप्रेशर महाविद्यालय में आयोजित है। शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि सीएमओ सहारनपुर डॉ वीके मिश्रा एवं अध्यक्ष के रूप में संस्थान के अध्यक्ष जे पी अग्रवाल पूर्व नोडल चिकित्साधिकारी महाकुम्भ मौजूद रहेंगे।

यह जानकारी संस्थान की मीडिया प्रभारी डॉ उर्वशी उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि संस्थान के निदेशक एके द्विवेदी एवं महासचिव एमएम कूल के अनुसार यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष एक्युप्रेशर पाठ्यक्रम में सेमेस्टर एक से दस तक के विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान देने के लिए आयोजित की जाती है। इसे प्रो प्रभात वर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा सम्पन्न किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय की विषम परिस्थितियों में आने वाले प्रशिक्षुओं की संख्या पर प्रभाव पड़ने की सम्भावना है। लेकिन कार्यक्रम अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर