कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली से पहले अभ्यार्थियों का हुआ स्किल टेस्ट
- Admin Admin
- Mar 21, 2025

रामगढ़, 21 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ जिले में आउटसोर्सिंग के तहत छह कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली होनी है। छह पदों के लिए 18 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। शुक्रवार को छतरमांडू स्थित समाहरणालय के एनआईसी कक्ष में योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए दक्षता जांच का आयोजन किया गया।
दक्षता जांच में कुल 18 अभ्यर्थियों की सूची में 13 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। दक्षता जांच के दौरान मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, उपसमाहर्ता गीतांजलि कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, सयुंक्त निदेशक (आईटी) सह जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी बिरेंद्र प्रसाद, एडीआईओ मनीष चाहर सहित अन्य उपस्थित थे। दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों के टाइपिंग स्किल और उसमें होने वाली त्रुटियों की जांच की गई। स्किल टेस्ट के बाद बहाली की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश