प्रयागराज में 15 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

प्रयागराज, 23 जुलाई (हि.स.)। झूंसी थाना एवं एण्टी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स प्रयागराज यूनिट की संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार को त्रिवेणीपुरम मैदान के पास से स्मैक की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। टीम ने उसके कब्जे से लगभग 15 लाख रूपए की अवैध स्मैक, दो मोबाइल फोन और एक मोटर साइकिल तथा 2120 नकद रुपये बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारतीय ने बताया कि गिरफ्तार स्मैक तस्कर झूंसी के रूद्रा कालोनी कटका गांव निवासी रंजीत सिंह पुत्र रामगरीब है। पुलिस टीम ने इसके कब्जे से कुल 79 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया है। इसके खिलाफ झूंसी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई कर रही है।

उन्होंने बताया कि अपराधियों एवं मादक पदार्थ बेचने वाले तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एण्टी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स के टीम प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह एवं उनकी टीम के सदस्य मुखबिर की सूचना पर बुधवार को झूंसी पुलिस टीम से सम्पर्क किया। इसके बाद संदिग्ध की तलाश में जुट गए और त्रिवेणीपुरम मैदान के पास से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर