बाड़े में खड़ी लग्जरी कारों से पकड़ा लाखों का डोडा चूरा, सीबीएन ने दी दबिश

चित्तौड़गढ़, 8 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। चित्तौड़गढ़ जिले के एक गांव में दबिश देकर बाड़े में खड़ी दो लग्जरी कारों में रखा पांच क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है। डोडा चूरा कहां से लाया गया और कहां सप्लाई होना था, इस संबंध में अनुसंधान जारी है।

उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुन्देल ने बताया कि केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), चित्तौड़गढ़ यूनिट को तस्करी के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर अधीक्षक (निवारक) चित्तौड़गढ़ ने अपनी टीम को चित्तौड़गढ़ तहसील के तुम्बडिया गांव में भेजा। यहां पर मिठ्ठुलाल पुत्र रतनलाल गाडरी के बाडे की तलाशी ली। यहां स्कॉर्पियो एवं इसुजु गाडी खड़ी थी, जिनकी तलाशी। इनमें से 24 कट्टो में भरा 502.900 किलोग्राम डोडा चूरा मिला, जिसे बरामद कर लिया। मौके से बरामद मादक पदार्थ को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 8/15 के तहत जब्त कर लिया गया। इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में संलिप्त आरोपिताें की पहचान और नेटवर्क की विस्तृत जांच की जा रही है। उप नारकोटिक्स आयुक्त ने बताया कि केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रखेगा। इससे राज्य में नशीले पदार्थो के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर