स्नेह राणा आरसीबी में हुईं शामिल, चोटिल श्रेयंका पाटिल की लेंगी जगह

नई दिल्ली, 15 फरवरी (हि.स.)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के शेष मुकाबलों के लिए टीम में बदलाव किया है। चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुईं श्रेयंका पाटिल की जगह अनुभवी ऑलराउंडर स्नेह राणा को शामिल किया गया है।

श्रेयंका, जिन्होंने अब तक आरसीबी के लिए 15 मुकाबले खेले और 19 विकेट चटकाए, चोटिल होने के कारण इस सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगी। उनकी जगह लेने वाली स्नेह राणा इससे पहले गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा थीं और अब वह आरसीबी के लिए 30 लाख रुपये में शामिल हुई हैं।

राणा की मौजूदगी से आरसीबी को ऑलराउंडर विभाग में मजबूती मिलने की उम्मीद है। टीम आगामी मैचों में संतुलित प्रदर्शन की ओर देख रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर