गुरुग्राम का विकास हरियाणा व केंद्र सरकार की प्राथमिकता: विवेक जोशी
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
-मुख्य सचिव विवेक जोशी ने गुरुग्राम के विकास से जुड़ी विभिन्न विभागीय परियोजनाओं की ली समीक्षा बैठक
-मई माह के अंत तक साफ हो जाएगा बंधवाड़ी साइट का लिगेसी वेस्ट
गुरुग्राम, 1 फरवरी (हि.स.)। गुरुग्राम में विभिन्न विभागों से जुड़ी विकास परियोजनाएं बेहतर समन्वय के साथ तय समय में पूरी हो व आगामी विकास परियोजनाओं में भविष्य की जरूरतों का भी ध्यान रखा जाए। इस संदर्भ में मुख्य सचिव विवेक जोशी ने शनिवार को आला अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्थानीय रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में पूर्व मुख्य सचिव व जीएमडीए के प्रिंसिपल एडवाइजर डीएस ढेसी भी मौजूद रहे।
मुख्य सचिव विवेक जोशी ने बैठक में कहा कि गुरुग्राम का समग्र विकास हरियाणा व केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिला में क्रियान्वित विकास परियोजनाओं की निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की वैश्विक स्तर पर पहचान है साथ ही यह प्रदेश की आर्थिक उन्नति का महत्वपूर्ण स्तम्भ है। ऐसे में इस शहर को भविष्य की जरूरतों के हिसाब से विकसित करना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता है।
हीरो होंडा फ्लाईओवर के जीर्णोद्धार कार्य की प्रगति पर चर्चा
बैठक में पूर्व मुख्य सचिव व जीएमडीए के प्रिंसिपल एडवाइजर डीएस ढेसी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर हीरो होंडा फ्लाईओवर के जीर्णोद्धार कार्य की प्रगति पर एनएचएआई के अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। श्री ढेसी ने कहा कि एनएचएआई इस समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में आगे बढ़े। बैठक में जीएमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर नरसिंहपुर में जलभराव की समस्या के निवारण के लिए जलभराव के न्यूनतम बिंदु से बादशाहपुर ड्रेन तक एक नई ड्रेन बनाने की प्रक्रिया जारी हैं। जिसमे परियोजना के लिए जमीन उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन के साथ आवश्यक चर्चा की जा रही है।
इसी प्रकार सुभाष चौक से शिशपाल विहार (सर्विस रोड के नीचे) और सोहना रोड के नीचे क्रॉसिंग तक सीआईपीपी लाइनिंग के लिए 2 एजेंसियों ने बोलियां प्रस्तुत की हैं। जिनका अभी तकनीकी मूल्यांकन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मानेसर ड्रेन का रिपेयर व डिसिल्टिंग का कार्य एचएसआईआईडीसी द्वारा करवाया जाना है। इसमें पूरे कार्य का एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। मार्च माह में इसके टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे व इसी वर्ष जुलाई अंत तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
गुरुग्राम फर्रूखनगर रोड पर सुगम यातायात पर चर्चा
सीईओ श्यामल मिश्रा ने बताया कि गुरुग्राम फर्रूखनगर रोड पर सुगम यातायात के लिए पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) द्वारा धनकोट बाईपास पर पुल का निर्माण किया जाएगा। जिसमें जीएडी मंजूरी देकर उसका एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भविष्य में गुरुग्राम में पानी की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए आगामी 6 फरवरी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मुख्यालय स्तर पर एक बैठक भी प्रस्तावित है। इसी प्रकार सेक्टर 99 व 115 में दो नए बस डिपो तैयार किए जाने है। जिसके लिए नगर निगम द्वारा एक डिपो के लिए 7 एकड़ भूमि देने की सहमति बनी है। जल्दी यह भूमि जीएमडीए को ट्रांसफर कर दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर