पलवल में अब तक दस हजार एमटी धान की खरीद

पलवल, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जिले की सभी मंडियों में 6151 एमटी बाजरा व 10521 एमटी धान की खरीद हो चुकी है। पलवल, होडल, हथीन, हसनपुर व खांबी की मंडियों में सुचारु रूप खरीदी चल रही है। सरकारी एजेंसियों द्वारा समर्थन मूल्य पर बाजरा व धान की खरीद की जा रही है। होडल मंडी में हैफेड की ओर से 1749.5 एमटी, खांबी में 495.9 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है। जबकि हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन की ओर से पलवल मंडी में 1361.9 तथा हथीन में 2544 एमटी बाजरा की खरीद की जा चुकी है।

डीसी डॉ. हरीश कुमार ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि किसानों से 10521.4 मीट्रिक टन धान की खरीद भी की जा चुकी है।

इसमें से 3256.45 एमटी धान का उठान भी हो चुका है। हैफेड की ओर से होडल मंडी में 264.5 एमटी, हसनपुर में 1558.1 एमटी, खांबी में 1684.1 एमटी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन की ओर से पलवल अनाज मंडी में 781.6 एमटी, होडल में 2294 एमटी, हसनपुर में 2933 एमटी, खांबी में 1003.1 एमटी और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा खांबी में 3 एमटी धान की खरीद की गई है।

डीसी ने जिले के किसानों से आह्वान किया है कि वे धान की फसल की कटाई के उपरांत फसल अवशेषों को आग न लगाएं। फसल अवशेषों को जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। पशुओं के लिए चारे की कमी होती है। बल्कि किसान फसल अवशेषों का उचित प्रबंधन करें। उन्होंने कहा कि फसल अवशेषों से पशुओं के लिए चारा भी बनाया जा सकता है। किसान कृषि यंत्रों की मदद से फसल अवशेषों की गांठ बनाकर उसकी बिक्री कर अतिरिक्त आय भी कमा सकते हैं। फसल अवशेषों को मिट्टी में मिलाकर भूमि की उपजाऊ शक्ति को भी बढ़ाया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर