सोनीपत: बदमाशाें ने घर में घुसकर युवक काे मारी गाेली, हालत गंभीर
- Admin Admin
- Oct 28, 2024
सोनीपत, 28 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत के गोहाना के गांव भैंसवाल कलां में रविवार रात तीन
अज्ञात युवकों ने घर में घुसकर एक युवक पर गोली चला दी। घायल युवक की पहचान अत्यंत
(22) के रूप में हुई है, जिसे पेट में गोली लगी। गोली लगते ही परिजनों ने उसे तुरंत
रोहतक के पीजीआई अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मामले की जानकारी मिलते ही थाना सदर गोहाना की पुलिस मौके
पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में पता चला है कि तीनों हमलावर बाइक
पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। परिजनों के अनुसार, अत्यंत
घर पर अकेला था जब तीनों बदमाशों ने उस पर अचानक हमला किया। गोली लगते ही बदमाश वहां
से भाग गए और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज किए और घटना के सभी तथ्यों
को खंगालना शुरू कर दिया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि मामले में
अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया
है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि घायल के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई
की जाएगी। हमलावरों को पकड़ने के लिए हमारी टीम हर संभव प्रयास कर रही है। घटना के
पीछे का कारण जानने के लिए सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना