सोनापुर पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करों को किया गिरफ्तार 

गुवाहाटी, 06 फरवरी (हि.स.)। गुवाहाटी की सोनापुर थाना की टीम ने बीती रात दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान विक्की लिंगबोह (24) और रिकी खरसिंथिएन (24) के रूप में हुई है।

दोनों तस्करों के पास से 12 ग्राम हेरोइन (एक डिब्बे में सील), एक मोबाइल फोन, एक बाइक और 13,140 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच जारी रखे हुए है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर