असम के लिए हुई एसआईआर की घोषणा, 10 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची होगी जारी
- Admin Admin
- Nov 17, 2025
गुवाहाटी, 17 नवंबर (हि.स.)। असम में मतदाता सूची के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)
की घोषणा कर दी गई है, जिसके तहत 10 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।
राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार, चुनावी राज्यों की श्रेणी में शामिल न होने के कारण असम को पहले विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)
प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, अब आयोग ने राज्य के लिए विशेष पुनरीक्षण की अनुमति दे दी है, जिससे नए मतदाताओं के नाम जुड़ने और आवश्यक संशोधन का मार्ग खुल गया है।
अधिकारियों ने बताया कि पात्र नागरिकों के लिए नामांकन, आपत्तियों और दावों की प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूरी की जाएगी। अंतिम प्रकाशन के बाद ही आगामी चुनावी तैयारियों को गति मिलेगी।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



