![](/Content/PostImages/654816f85dfe2115674e7115c7d1ea51_923886603.jpg)
कोलकाता, 07 फरवरी (हि. स.)। माध्यमिक परीक्षा के लिए विशेष बस सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय परिवहन विभाग ने लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल परिवहन निगम ने सभी डीपो प्रबंधकों को परीक्षा के दिनों में दो शिफ्टों में अधिक बस सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
दिशा-निर्देशों के अनुसार, यह विशेष बस सेवा सुबह 6:30 बजे से 10 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक उपलब्ध कराई जाएगी। बस के सामने परीक्षा विशेष लिखा बोर्ड लगाया जाएगा तथा किराया सामान्य किराये के अनुसार ही लिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम भी परीक्षा के दिनों में अतिरिक्त बसें चलाएगा। इसके अलावा, बस यात्रा भी बढ़ाई जाएगी। माध्यमिक परीक्षार्थियों के परिवहन की सुविधा के लिए उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम परीक्षा के दिनों में अतिरिक्त बस सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा