प्रदेश में मादक पदार्थों के विरुद्ध राजस्थान पुलिस ने चलाया विशेष अभियान: महानिदेशक पुलिस
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/a78e199010930f2e6885c0432bfed33c_1938655192.jpeg)
जयपुर, 6 फ़रवरी (हि.स.)। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने 3 से 31 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया।
पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने बताया कि इस अभियान में मादक पदार्थों के अवैध परिवहन, भंडारण और विक्रय में संलिप्त अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 1,210 प्रकरण दर्ज किए गए और 122 इनामी तस्करों सहित 1,393 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 54.64 करोड़ रुपये कीमत के मादक पदार्थ और प्रतिबंधित दवाएं जब्त कीं।
अभियान के दौरान 40.42 किलोग्राम अफीम, 12.91 किलोग्राम अफीम का दूध, 2.405 किलोग्राम एमडी ड्रग, 3262.417 किलोग्राम गांजा, 180.68 किलोग्राम गांजे के पौधे, 2.32 किलोग्राम चरस, 12,378.69 किलोग्राम डोडापोस्त और 547.401 किलोग्राम डोडापोस्त/अफीम के पौधे, 2.111 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 4.63 किलोग्राम स्मैक, 73.613 किलोग्राम अन्य साइकोट्राफिक पदार्थ और 694 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके अलावा 4,16,279 प्रतिबंधित दवाएं, जैसे टेबलेट, कैप्सूल और सिरप भी जब्त किए गए। साहू ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित अवैध संपत्ति को जब्त करने के लिए एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ के तहत 23 तस्करों पर कार्रवाई की गई।
अपराधियों की निरुद्धगी के लिए एनएसए के तहत 1, पीट एनडीपीएस एक्ट के तहत 51 और राजपासा के तहत 5 इस्तगासे दायर किए गए। इस दौरान 563 वांछित अपराधियों, 225 स्थायी वारंटियों और 6 फाइनेंसरों को गिरफ्तार किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सीआईडी सीबी दिनेश एमएन, महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार और पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश