नव वर्ष पर देवी मंदिरों हुई विशेष पूजा, सुख समृद्धि की कामना की गई
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
धमतरी, 1 जनवरी (हि.स.)।साल 2025 का पूरा साल और आने वाला समय बेहतर ढंग से गुजरे इसे लेकर आज शहर के देवालयों में एक जनवरी को विशेष पूजा अर्चना की गई । धमतरी शहर के अलावा धमतरी जिले के चारों ब्लाक में अंग्रेजी कैलेंडर के नए वर्ष को उत्साह से मनाया गया। शहर के देवी मंदिरों नए वर्ष की खुशहाली को लेकर पूजा-अर्चना व प्रार्थना हुई।
एक जनवरी 2025 की सुबह लोगों ने शहर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी, वनदेवी मां अंगारमोती, शीतला मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की और भगवान से आशीर्वाद लिया। वर्षभर की शुभ मंगल कामना लिए पूजा पाठ किया गया। शहर सीमा से लगे ग्राम बरारी डोगरी के मां लोल्लरदाई मंदिर में समूह में पूजा-अर्चना के लिए काफी संख्या में लाेग पहुंचे। मंदिर समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के विकास व खुशहाली को लेकर समूह में मां लोल्लरदाई की पूजा-अर्चना की। विकास समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार देवांगन, उपाध्यक्ष धनुषराम साहू, कोषाध्यक्ष सरजूराम ठाकुर, सचिव मेलाराम निषाद ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष नए साल के आगमन पर देवी मां की आराधना की जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा