बलरामपुर : शासन की मंशानुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना में लायें तेजी : कलेक्टर

कलेक्ट्रेट में समय सीमा की बैठक।समय सीमा बैठक।

बलरामपुर, 26 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज बुधवार को समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर कटारा ने कहा कि केंद्र व राज्य शासन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके लिए बेहतर तरीके से जन हितैषी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन कराया जाए, जिससे कोई की पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित न रह पाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं जरूरतमंदों को लाभ मिले इसके लिए स्वयं फील्ड विजिट करें।

कलेक्टर कटारा ने विभिन्न निर्माण एजेंसियों की समीक्षा कर निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न मद अंतर्गत विभिन्न कार्यों की स्वीकृति, पूर्ण, प्रगतिरत व अपूर्ण कार्यों की योजनावार व विकासखण्डवार समीक्षा की। कलेक्टर ने जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) मद से स्वीकृत कार्याे की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्वीकृत होने के पश्चात् लंबे समय से अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले में प्रगतिरत निर्माण कार्यों एवं अपूर्ण कार्याे को शीघ्रता से पूर्ण करते हुए निर्माण कार्याें की स्वयं समीक्षा करें।

कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा करते हुए 2024-25 में स्वीकृति के लंबित आवासों को 30 मार्च से पहले पंजीयन पूर्ण करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, शासन की मंशानुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् जिले में पक्के आवास उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देषित करते हुए कहा कि जहां आवास निर्माण में प्रगति धीमी है, वहां फील्ड में जाकर नियमित काम की स्थिति का निरीक्षण करें तथा प्रधानमंत्री आवास के कार्यों में प्रगति लाएं।

कलेक्टर कटारा ने आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति, एनआरसी संचालन, बच्चों में कुपोषण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छ पेय जल एवं बच्चों के पोषण स्तर बेहतर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आश्रमों और विद्यालयों में बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही उन्होंने बच्चों की सुरक्षा के लिए आश्रमों एवं विद्यालयों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री कटारा ने हितग्राहियों का शत-प्रतिषत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए राशन दुकानों में खाद्यान्न वितरण की स्थिति की जानकारी ली तथा समय से खाद्यान्न वितरण सुनिष्चित कराने को कहा।

कलेक्टर ने आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए जिले के नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आबादी के आधार पर पेयजल की उपलब्धता के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से हैण्ड पम्पों की जानकारी ली तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, जिले के आवश्यकता वाले बसाहटों में नये बोर एवं पुराने हैण्डपम्प मरम्मत करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने पाट क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ पानी की उपलब्धता के लिए कुआं करवाने की बात कही।

कलेक्टर ने पीजी पोर्टल, जन शिकायत, जन दर्शन, समय-सीमा के प्रकरण एवं भू-अर्जन के प्रकरणों का मुआवजा, भुगतान की स्थिति आदि की विस्तार से जानकारी लेते हुए समय-सीमा के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में अपर कलेक्टर आर.एस. लाल, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर